योगी सरकार ने दी बटेश्वर के लिए सौगात

बटेश्वर के मंदिर और घाट के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए प्रदेश सरकार ने 2.50 करोड़ रुपये रिलीज किए हैं। पहले अवमुक्त किए 90 लाख रुपये से घाट के जीर्णोद्धार का काम शुरू हुआ था। बृहस्पतिवार को पर्यटन सचिव से मिलकर बटेश्वर पहुंचे पूर्व मंत्री एवं जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन अरिदमन सिंह ने यह जानकारी दी।


पूर्व मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटेश्वर के मंदिर और घाट के विकास के लिए साढे़ तीन करोड रुपये मंजूर किए थे। 90 लाख रुपये अवमुक्त होने पर निर्माण एजेंसी यूपी प्रोजेक्ट कार्पोरेशन के परियोजना प्रबंधक हरीशंकर गुप्ता, महाप्रबंधक विनोद विहारी ने घाट के जीर्णोद्धार का काम शुरू कर दिया था।

लखनऊ के आर्टीटेक्ट आशीष श्रीवास्तव ने पिछले दिनों घाट और मंदिर को डिजायन किया था। सरकार द्वारा मंजूर किए गए 9 करोड़ रुपये के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह, बाह की विधायक पक्षालिका सिंह बटेश्वर की विरासत के विकास के लिए पर्यटन सचिव एनजी रवि कुमार से मिले।